प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सवाल उठाते हुए करारा तंज किया है। उन्होंने कहा कि, जनता को पुराने नोट रखना गुनाह है, ''नकली डिग्री रखना राष्ट्रवाद?'' पाटीदार नेता ने इस बात का इशारा करते हुए मामले को नोटबंदी से जोड़कर प्रधानमंत्री से सवाल किया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर विवाद चल रहा है। हार्दिक ने इसी को लेकर निशाना साधा है।
दरअसल पांच सौ और एक हजार रुपये के पुराने नोटों पर केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक की धारक के प्रति देयता को खत्म करने वाले अध्यादेश को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल मंजूरी दी। इस अध्यादेश को मंजूरी मिलने के बाद अब तय तारीख 31 मार्च 2017 के बाद 500 और 1000 के 10 नोट से ज्यादा पाए गए तो उस पर 50 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकेगा। इसके अलावा चार साल तक जेल हो सकती है।
पुरानी नोट रखना गुनाह है,— Hardik Patel (@HardikPatel_) January 24, 2017
नक़ली डिग्री रखना राष्ट्रवाद ?
No comments:
Post a Comment