By Vishal Sonara || 10 May 2018
युनाइटेड स्टेट्स ओफ अमेरिका की University of Massachusetts, Amherst में सामाजिक न्याय के महानायक डॉ भीमराव आंबेडकर की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया गया. अमेरिका में आंबेडकर के समानता वादी विचारों का प्रभाव तेजी से बढ़ता जा रहा है और काफी लोग अब उनकी सोच से जुड रहे हैं.
इस मौके पर यूनिवर्सिटी के डेप्युटी चांसलर और चीफ प्लानिंग ओफिसर स्टीव गुडवीन ने कहा कि डॉ आंबेडकर और अमेरिकन सिविल राईट्स मूवमेंट के आंदोलनकारि डॉ विलियम एडवर्ड बुघार्ट (Dr. W.E.B.Du Bois) के जीवन और कार्यो मे काफी समानता थी. आगे कहते हुए उन्होंने कहा, "डॉ आंबेडकर लोकतंत्र और हर एक मनुष्य के लिए समान सामाजिक अधिकारों के लिए वो एक प्रेरणा स्तोत्र है. आंबेडकर और उन के विचार आज भी प्रासंगिक है. शिक्षा का सही मूल्य क्या होता है वो हम भीमराव आंबेडकर के जीवन और उनके दबे कुचले लोगों के लिए किए गए कार्यों से समझ सकते हैं. "
आज भारत के लोग बाबासाहेब के विचारों को समझे या ना समझे पर पुरी दुनिया को बाबासाहेब प्रेरणा देते रहेंगे.
- विशाल सोनारा
Reference :-
Dr. Ambedkar’s bust unveiled at University of Massachusetts-Amherst - India New England news.