August 19, 2017

"रावण" को कोर्ट ने अभी दोषी माना भी नहीं और पुलिस ने उनके हाथों में हथकड़ी लगा दी

By Social Media Desk

भीम सेना के अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर और साथीओ को हथकड़ी लगातार कोर्ट में पेश किया गया।
मनुस्मृति के दो लठैत- मोदी और योगी
भीम सेना के भाई चंद्रशेखर आज़ाद पर फ़र्ज़ी मुक़दमे लगाए गए और सज़ा होना तो छोड़िए चार्जशीट दाख़िल होने से पहले उन्हें हथकड़ी पहना दी।
---

 सहारनपुर में दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में चंद्र शेखर भाई ने अपनी आवाज बुलन्द की तो वहाँ के प्रशासन ने उनपर फर्जी धाराएं लगाकर उन्हें अभियुक्त बनाया,
मामला कोर्ट में है,
चंद्र शेखर भाई को कोर्ट ने अभी दोषी माना भी नहीं कि वहाँ की पुलिस ने उनके हाथों में हथकड़ी लगा दी,
जबकि मान्य सर्वोच्च न्यायालय के यह आदेश हैं की ट्रॉयल पर रहे किसी भी अभियुक्त को आप हथकड़ी नहीं लगा सकते, चाहे उसकी सुरक्षा में कुछ और सुरक्षाकर्मी क्यों ना बढ़ा दिए जाएँ,
यह केवल दोषी सजायाफ्ता लोगों को लगाई जाती है,
यह सरासर सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना है,
आवाज दो, हम एक हैं ...
- विमल वरुण

नीला गमछा अपने साथ मे हमेंशा रखते है रावण, आंबेडकरी विचारधारा का प्रतीक है ये. नक्षलवाद या किसी और वाद से रावण का दुर दराज से कोइ संबंध नही है.  कुछ लोग भीम आर्मी का कनेक्शन नक्षलवाद से जोडना चाहते थे ऐसी बातो से सावधान रहीये.
जय भीम

फोटोस...










वहीं, माननीय सांसद फूलन देवी हत्याकांड में सिद्ध दोषी उम्र क़ैद की सज़ा वाला शेर सिंह राणा तिहाड़ जेल से छुट्टी लेकर बाहर आता है, आरक्षण विरोधी पंचायत करता है, सहारनपुर में दंगा करता है।
लेकिन उसके हाथ में हथकडी नहीं है।
जाति देखकर दंड देना मनुस्मृति का मूल आधार है।
- दिलीप मंडल