By Vishal Sonara || 29 Sep 2017
ट्वीटर का पहला सेशन यहा पढें. ः ट्वीटर किस चिड़िया का नाम है
#TwitterSession - 2
ज्यादातर लोगो का ट्वीटर एकाउंट अब बन चुका है,. बहोत से लोग ट्वीट भी अच्छे खासे कर लेते है. शानदार बना दीया है ट्वीटर एक्ष्पीरीयंस आप सब लोगो ने. आज थोडा और समजते है ट्वीटर को.
----
ट्वीटर पर फोलोवर्स होना बहोत जरुरी है, हांलाकी ना हो तो भी ज्यादा नीराश होने की जरुरत तो नही है. एक दौर था जब हमे 20-25 फोलोवर्स होते थे तब हम अपने आप को खुशनसीब समजने लगते थे. और इतने फोलोवर्स भी बहोत दीनो के बाद होते थे. आज ऐसा समय है हमारा की अगर नया ट्वीटर एकाउंट भी बना ले तो 30-40 फोलोवर्स तो ऐसे ही हो जाते है. कुछ लोग तो थोडे ही दिनो मे 100-200 से पार हो चुके है.
- ट्वीटर पर Widespread इस्युस को प्राथमीकता मीलती है. ज्यादा लोगो तक ज्यादा ट्वीट और कम समय ये तीन चीझो का सही मेल आप के सब्जेक्ट को और महत्व देता है. और हमारा भी उद्देश्य देश और SC ST OBC और Minorities के लोगो से जुडे हुए मुद्दो पर लोगो को जागृत करना है इस के लीए हमे भी हमारे मुद्दो को Widespread बनाना बेहद जरुरी है.
- इस के लीए हमे एक सशक्त टीम बनानी होगी, जीसका काम चालु है बहोत जल्द हम इस को बनाने मे कामीयाब हो जायेगे. किसी भी सगठन से जुडा हुआ व्यक्ती और डॉ. आंबेडकर कि विचारधारा वाला हर कोइ व्यक्ती हम से जुड सकता है. इस विषय पर ज्यादा माहिती हम हमारे ट्वीटर हेंड्ल @JoinBlueArmy और फेसबुक ग्रुप Blue Army मे देते रहेगे उन से जुडे रहे.
- हम किसी भी पोलीटीकल पार्टी या ग्रुप से जुडे नही है , आंबेडकर को मानने वाले लोग एक होकर देश को एक प्रबुद्ध राष्ट्र बनाने मे और डॉ. आंबेडकर के विचारो को दुनीया के सामने रखने मे सहभागी बनेगे. हर कोइ पार्टी या ग्रुप का व्यक्ती हम से जुड सकता है हम किसी के साथ जुडेगे नही हम से जुडे मुद्दे उठाने मे सहयोग करेगे ये नीश्चीत है.
------
ये सब करने के लीए आज फोलोवर्स बढाने के लीए क्या करना होगा ये कुछ बाते आप से शेअर करता हु.
* ट्वीटर एकाउंट को अच्छे से सेट कर के रखे, प्रोफाईल फोटो, बेनर फोटो , Bio ETC...
* ज्यादा लोगो को फोलो करे, जहा से भी हमे जानकारी मीलने की गुंजाईश है उन सब ट्वीटर एकाउंट को फोलो करे और आपस मे भी हम सब एक दुसरे को फोलो करते रहे. ट्वीटर पर एक हमारा हैशटेग भी है #WeTheBahujans इस पर ट्वीट कर के रखे और उस ट्वीट पर ये शब्द पर क्लीक करने से कुछ और हमारे लोगो द्वारा की हुई ट्वीट्स दीखेगी उन सब को उनके प्रोफाईल फोटो पर क्लीक कर के फोलो कर ले और उन्की ट्वीट्स लाईक करे और रीट्वीट (Share) भी करते रहे.
* असरकारक ट्वीट करे, शोर्ट एंड एफेक्टीव ट्वीट करनी होगी हमे, सामने वाले को समजने मे दिक्क्त हो ऐसी ट्वीट ना करे.
* करंट टोपीक पर ट्वीट करते रहे. देश मे कोइ भी घटना होगी वह 15-20 मीनट मे ट्वीटर ट्रेंड मे आजायेगी, कि गई ट्वीट को पढ कर पुरा मामला समज ले और अपने विचारो के साथ आप भी उसी ट्रेंड पर ट्वीट करे जिस से लोग आप के ट्वीट को पढकर आप को फोलो करते रहेगे.
* कुछ मुद्दो पर लिंक के साथ ट्वीट करे ताकी लोगो को ओथेंटीक लगे.
* एक दुसरे को मेंशन करते रहे, जीस ट्वीट मे किसी नेता या संगठन और कंपनी का नाम आता हो उस मे नाम की जगह उस पार्टी का ओफीशीयल ट्वीटर हेंड्ल मेंशन करे. जैसे की United Nations के बारे मे बात कर रहे है तो उस मे UN का ओफीशीयल ट्वीटर हेंडल है @UN उस को मेंशन करे इस से शब्दो की बचत भी होगी और ट्वीट भी असरकारक बनेगी. ओफीशीयल हेंडल ब्लु टीक वाला होता है जैसे की मैने मेरी एक पोस्ट मे बताया था.
* ब्लु टीक वाले ट्वीटर एकाउंट की ट्वीट पर जवाब देना.
पोस्ट थोडी लंबी हो चुकी है इस लीए अभी इतना ही.
ये हमारे हैशटेग पर की ट्वीट है आप भी करे इस प्रकार की ट्वीट और ये ट्वीट कीये लोगो को फोलो करे.
Tweets about #WeTheBahujans
ट्वीटर का पहला सेशन यहा पढें. ः ट्वीटर किस चिड़िया का नाम है
#TwitterSession - 2
ज्यादातर लोगो का ट्वीटर एकाउंट अब बन चुका है,. बहोत से लोग ट्वीट भी अच्छे खासे कर लेते है. शानदार बना दीया है ट्वीटर एक्ष्पीरीयंस आप सब लोगो ने. आज थोडा और समजते है ट्वीटर को.
----
ट्वीटर पर फोलोवर्स होना बहोत जरुरी है, हांलाकी ना हो तो भी ज्यादा नीराश होने की जरुरत तो नही है. एक दौर था जब हमे 20-25 फोलोवर्स होते थे तब हम अपने आप को खुशनसीब समजने लगते थे. और इतने फोलोवर्स भी बहोत दीनो के बाद होते थे. आज ऐसा समय है हमारा की अगर नया ट्वीटर एकाउंट भी बना ले तो 30-40 फोलोवर्स तो ऐसे ही हो जाते है. कुछ लोग तो थोडे ही दिनो मे 100-200 से पार हो चुके है.
- ट्वीटर पर Widespread इस्युस को प्राथमीकता मीलती है. ज्यादा लोगो तक ज्यादा ट्वीट और कम समय ये तीन चीझो का सही मेल आप के सब्जेक्ट को और महत्व देता है. और हमारा भी उद्देश्य देश और SC ST OBC और Minorities के लोगो से जुडे हुए मुद्दो पर लोगो को जागृत करना है इस के लीए हमे भी हमारे मुद्दो को Widespread बनाना बेहद जरुरी है.
- इस के लीए हमे एक सशक्त टीम बनानी होगी, जीसका काम चालु है बहोत जल्द हम इस को बनाने मे कामीयाब हो जायेगे. किसी भी सगठन से जुडा हुआ व्यक्ती और डॉ. आंबेडकर कि विचारधारा वाला हर कोइ व्यक्ती हम से जुड सकता है. इस विषय पर ज्यादा माहिती हम हमारे ट्वीटर हेंड्ल @JoinBlueArmy और फेसबुक ग्रुप Blue Army मे देते रहेगे उन से जुडे रहे.
- हम किसी भी पोलीटीकल पार्टी या ग्रुप से जुडे नही है , आंबेडकर को मानने वाले लोग एक होकर देश को एक प्रबुद्ध राष्ट्र बनाने मे और डॉ. आंबेडकर के विचारो को दुनीया के सामने रखने मे सहभागी बनेगे. हर कोइ पार्टी या ग्रुप का व्यक्ती हम से जुड सकता है हम किसी के साथ जुडेगे नही हम से जुडे मुद्दे उठाने मे सहयोग करेगे ये नीश्चीत है.
------
ये सब करने के लीए आज फोलोवर्स बढाने के लीए क्या करना होगा ये कुछ बाते आप से शेअर करता हु.
* ट्वीटर एकाउंट को अच्छे से सेट कर के रखे, प्रोफाईल फोटो, बेनर फोटो , Bio ETC...
* ज्यादा लोगो को फोलो करे, जहा से भी हमे जानकारी मीलने की गुंजाईश है उन सब ट्वीटर एकाउंट को फोलो करे और आपस मे भी हम सब एक दुसरे को फोलो करते रहे. ट्वीटर पर एक हमारा हैशटेग भी है #WeTheBahujans इस पर ट्वीट कर के रखे और उस ट्वीट पर ये शब्द पर क्लीक करने से कुछ और हमारे लोगो द्वारा की हुई ट्वीट्स दीखेगी उन सब को उनके प्रोफाईल फोटो पर क्लीक कर के फोलो कर ले और उन्की ट्वीट्स लाईक करे और रीट्वीट (Share) भी करते रहे.
* असरकारक ट्वीट करे, शोर्ट एंड एफेक्टीव ट्वीट करनी होगी हमे, सामने वाले को समजने मे दिक्क्त हो ऐसी ट्वीट ना करे.
* करंट टोपीक पर ट्वीट करते रहे. देश मे कोइ भी घटना होगी वह 15-20 मीनट मे ट्वीटर ट्रेंड मे आजायेगी, कि गई ट्वीट को पढ कर पुरा मामला समज ले और अपने विचारो के साथ आप भी उसी ट्रेंड पर ट्वीट करे जिस से लोग आप के ट्वीट को पढकर आप को फोलो करते रहेगे.
* कुछ मुद्दो पर लिंक के साथ ट्वीट करे ताकी लोगो को ओथेंटीक लगे.
* एक दुसरे को मेंशन करते रहे, जीस ट्वीट मे किसी नेता या संगठन और कंपनी का नाम आता हो उस मे नाम की जगह उस पार्टी का ओफीशीयल ट्वीटर हेंड्ल मेंशन करे. जैसे की United Nations के बारे मे बात कर रहे है तो उस मे UN का ओफीशीयल ट्वीटर हेंडल है @UN उस को मेंशन करे इस से शब्दो की बचत भी होगी और ट्वीट भी असरकारक बनेगी. ओफीशीयल हेंडल ब्लु टीक वाला होता है जैसे की मैने मेरी एक पोस्ट मे बताया था.
* ब्लु टीक वाले ट्वीटर एकाउंट की ट्वीट पर जवाब देना.
पोस्ट थोडी लंबी हो चुकी है इस लीए अभी इतना ही.
ये हमारे हैशटेग पर की ट्वीट है आप भी करे इस प्रकार की ट्वीट और ये ट्वीट कीये लोगो को फोलो करे.