October 02, 2017

#मन_की_गंदगी : गांधी जयंती पर जातिवाद के खिलाफ पर ट्वीटर पर फुंटा मुळनीवासी/बहुजनो का गुस्सा

By Social Media Desk






बहुजन समाज के लोग पुछ रहे है की आज गांधी जयंती पर हर कोइ गांधीजयंती को मनाने का दिखावा कर रहा है. साशक वर्ग स्वच्छता अभीयान चला रहा है पर क्या ये अभीयान लोगो के दिमाग की जातिवादि गंदगी को मीटा पायेगा??? बहोत बडी बडी बाते देश आजाद हुआ तब से सब सुनते आये है पर साशक कोम के लोग क्या कभी ऐसा चाहेगे की देश मे से कभी जातीवाद खत्म हो???

इन सब नफरत भरे भाव को पालने वालो को बहुजन समाज द्वारा दिमाग की गंदगी नाम दीया गया है. बहोत देश की गंदगी साफ करने का और फोटो शुट कराने के नाटक से अब जातिवाद से ग्रसीत लोग थक चुके है उन्हे जातिवाद मुक्त स्वच्छ भारत चाहिये सीर्फ फैसबुक और ट्वीटर पर फोटो डालने के लिए कीया जा रहा जुठा स्वच्छता अभीयान नही अब दिमागी स्वच्छता अभीयान इस देश मे जरुरी है. 

देखते ही देखते 1000 से अधीक ट्वीट्स ट्वीटर पर आ चुकी है. ये लीखा जा रहा है उस वख्त भी लोग इसी गंदगी पर ट्वीट कर के देश के कुछ लोगो की जातिवादी मानसीकता पर ट्वीट कर रहे है नीचे हम वह ट्वीट्स के लींक दे रहे है. आप भी #मन_की_गंदगी के साथ अपने विचार रख सकते है. आप की ट्वीट भी इसी समाचार पर दीखने लगेगी. इस मुहिम से अब लगता है कि देश के लोग जागृत हो रहे है. अपने साथ हो रहे अन्याय के खीलाफ जमकर मुह खोल रहे है. जातिवाद कर रहे लोगो के दिमागी हालत को भीमराव आंबेडकर ने एक मानसीक रोग बोला है. इसी रोग के खीलाफ हर एक सच्चे देशवासीको खडा होना पडेगा. आप चाहे कीसी भी पार्टी या किसी भी विचारधारा को मान रहे हो पर जातिवाद से देश का कितना नुकसान हो रहा है ये तो आप को समजना ही होगा. 



नीचे ट्वीट्स दीये गये है जो लोगो ने ट्वीटर पर इस जातिवादी गंदगी के खिलाफ किये है. आप भी इस मे हिस्सा ले सकते है.