July 13, 2018

नेटफ्लीक्स की सेक्रेड गेम्स सीरीज और उसमे पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जीक्र

By Vishal Sonara || 13 July 2018


Sacred Games वेब सीरीज की विषय वस्तु मे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लागू किए गए आपातकाल, तत्कालीन सरकार के जबरन नसबंदी कराने की योजना से लेकर बोफोर्स कांड और 1985 में शाह बानो मामले को लेकर राजीव गांधी सरकार के फैसलों से संबंधित घटनाओं को बीच बीच मे सामील किया गया है.
जीसमे कुछेक आपत्तिजनक टीप्पणीयां भी है जिसके चलते अभिनेता
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी समेत शो के निर्माता फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन लिमिटेड और नेटफ्लिक्स के ख़िलाफ़ शिकायत भी दर्ज कराई है.

मैने सेक्रेड गेम्स देखी और जो दो प्रसंग पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से जुडे है वो क्या है वो जानने की कोशीष की है.

प्रथम सीन : (Episode 2 हलाहल)
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (गणेश गायतोंडे) कहता है, "साल था 1985 माँ मरी तो बेटा PM बन गया, PM बनते ही बोफोर्स का घोटाला किया. अपुन सोचा जब देश में PM (Rajiv Gandhi) का ही कोई ईमान नहीं तो अपुन सीधे रास्ते चलके क्या करेगा??"

दुसरा सीन : (Episode 4 ब्रह्महत्या)
गणेश गायतोंडे नाम के गुंडे का किरदार निभा रहे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने ‘ब्रह्महत्या’ नाम के चौथे एपिसोड में शाह बानो ट्रिपल तलाक़ मामले में राजीव गांधी पर स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाया.

पुलीस के रोल मे रहे सैफ अली खान (सरताज सींघ) को मीशन पर गुंडो के द्वारा पकडे जाने पर उस का क्या करना है वह पुछने पर गुंडो मे से कोइ कहता है , "कपडे अलग जलाना , बोडी अलग."

तब फ्लेशबैक मे से नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (गायतोंडे) की आवाज मे और स्क्रीन पर राजीव गांधी और घटना से जुडे दृष्य दीखाते हुए गायतोंडे बोलता है , "वो राजीव गांधी भी ऐसा ईच किया था, शाह बानो को अलग जलाया, देश को अलग. 1986 मे शाह बानो को तिन तलाक दिया उस का पति. वो कोर्ट मे केस लडी, जीती. लेकीन वो... प्रधान मंत्री राजीव गांधी, वो फ__ बोला चुप बैठ औरत.... कोर्ट का फैसला उल्टा कर दिया... और शाह बानो को मुल्लो के सामने फैंका. इसपे उस को हिन्दूओ से बहोत गाली पडी. और उनको खुश करने के लिए उसे टीवी पर रामायण शुरु करनी पडी. हर संडे सुबह पुरा देश चीपक के टीवी देखता था. प्रधान मंत्री का वो छोटा सा बंदरबांट पुरा देश को हीला कर रख दिया. (उस रामायण के बाद राम मंदिर के मुद्दे ने उभार लिया और बाबरी मस्जीद के दृष्य और घटनाए बैकग्राउंड मे दिखाई गई.)"

मैं नेटफ्लीक्स की सेक्रेड गेम्स सीरीज देखने की किसी को एडवाईस नही दे रहा हु पर ये सब चीजे सोचने लायक है इस लिए शेअर की है. क्योंकी इस सीरीज मे बहोत ज्यादा न्युडीटी, गालियां और हिंसाचार है. देखना चाहते हो वह अपनी सुजबुझ से ही देखे.

- विशाल सोनारा


Facebook Post : 




Click for नेटफ्लिक्स क्या है, कैसे काम करता है??