By Vishal Sonara || 16 Sep 2017
ट्वीटर का अभी बहोत महत्व बढ चुका है पर हमारे लोग ट्वीटर पर बहोत कम पाये जाते है और जो भी है वह संगठीत नही है. इस संगठन को मजबुत बनाने के लीए ये लेख मे लीख रहा हु. सभी लोगो से ये आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को ये लींक भेजे और हमारे सभी लोगो से ट्वीटर एकाउंट ओपन करवाये. ट्वीटर थोडा सा नया लगेगा जो ट्वीटर पर नही है उन को पर एक बार जब सब कुछ सीख लेगे तो ये दीक्कत नही होगी. यहा मे ट्वीटर को शुरु से ही समजाने का प्रयत्न करुगा जीस को नही आता वह ध्यान से ये सभी स्टेप को फोलो करे मै एंड्रोईड फोन से ही ट्वीटर को कैसे चालु करते है वह सीखाने का प्रयत्न करता हु.
नया एकाउंत बनाने के लीएः-
अब आप को ट्वीट करनी है. नीचे जो दीखाया गया है वह बटन आप को अपनी ट्वीटर की मेईन स्क्रीन मे मील जायेगा. उस पर क्लीक कर के आप ट्वीट कर सकते है. फोटो , विडीयो, टेक्ष्ट, लींक, सवाल जवाब ये सब आप पोस्ट कर पायेगे.
ये हमारा अपना हेशटेग है इस से हम हमारे लोगो तक आसानी से पहुंच पायेगे. ये ट्वीट हो जाने के बाद उस ट्वीट पर
#WeTheBahujans
पर क्लीक करने से आप को हमारी टीम के द्वारा कीये गये ट्वीट दीखेगे. वहा पर सब लोगो को आप को फोलो करना है. और आप को फोलो बेक भी मीलेगा.
इन सब मे से अगर आप को कोइ भी दीक्कत होती है तो आप मेरा कोंटेक्ट फैसबुक या ट्वीटर पर कर सकते है. इतना जल्दी से कर लो आगे जी जानकारी इसी प्रकार मीलती रहेगी.
जय भीम
Tweets by VMSonara ट्वीटर का अभी बहोत महत्व बढ चुका है पर हमारे लोग ट्वीटर पर बहोत कम पाये जाते है और जो भी है वह संगठीत नही है. इस संगठन को मजबुत बनाने के लीए ये लेख मे लीख रहा हु. सभी लोगो से ये आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को ये लींक भेजे और हमारे सभी लोगो से ट्वीटर एकाउंट ओपन करवाये. ट्वीटर थोडा सा नया लगेगा जो ट्वीटर पर नही है उन को पर एक बार जब सब कुछ सीख लेगे तो ये दीक्कत नही होगी. यहा मे ट्वीटर को शुरु से ही समजाने का प्रयत्न करुगा जीस को नही आता वह ध्यान से ये सभी स्टेप को फोलो करे मै एंड्रोईड फोन से ही ट्वीटर को कैसे चालु करते है वह सीखाने का प्रयत्न करता हु.
नया एकाउंत बनाने के लीएः-
- सबसे पहले अपने फोन से Play Store मे जाकर ट्वीटर एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले.
- Create a new Account
- उस के बाद नीचे दीखाई गई स्क्रीन खुलेगी उसमे अपना नाम लीख कर Next बटन पर क्लीक करना है
- उस के बाद की स्क्रीन मे अपना फोन नंबर लीखना है
- फोन नंबर लीखने के बाद नीचे दीखाई गई स्क्रीन दीखेगी उस मे आप के फोन पर आया हुआ ट्वीटर कोड डालना है वह 6 अंक का होगा. कोड डालने के बाद Next बटन को दबा दीजीये
- ये हो जाने के बाद पासवर्ड डालने को कहा जायेगा, उस मे आप को जो याद रहे वह पासवर्ड डाल दे. और नेक्ष्ट कर दे
- पासवर्ड डालने के बाद ईमेईल आईडी डालनी है
- इस के बाद हमे युसरनेम बनाना है. ट्वीटर अपने आप भी युसरनेम सजेस्ट करेगा उस मे बदलाव करना है तो आप कर ले , अगर अवेलेबल होगा तो आप वह रख सकते है. ये हो जाने के बाद "Let's go!" के उपर क्लीक कर दे.
- ट्वीटर आप को पसंद के कुछ विषय पुछेगा उस मे आप अपने हिसाब से सीलेक्ट कर सकते है.
- ये हो जाने के बाद लोकेशन याने की आप अपने शहर का नाम वहा पर दे सकते है ता की आप के जान पहचान वाले लोग आप को पहचान सके. "Yes,Share location" अगर ये आप को नही हरना है तो आप "Skip for now" भी कर सकते है
- ये हो जाने के बाद आप की टाईम लाईन तैयार हो जायेगी. फैसबुक के जैसा हि है पर यहा पर शब्द लीमीट है तो 140 डीजीट मे ही लोगो की पोस्ट जो की यहा पर ट्वीट कहा जाता है वह दिखेगी.
इस प्रकार आप का ट्वीटर एकाउंट तैयार हो गया है. इस मे कोइ दीक्कत आती है तो आप मेरा कोंटेक्ट कर सकते है इस पोस्ट के नीचे मेरा फेसबुक लींक दीया गया है.
सेटींग प्रोफाईल ः-
ट्वी्टर पर नया प्रोफाईल बनाये लोगो को अपना प्रोफाईल ठीक से सेट करना होता है क्योंकी लोग उस से ही आप के विचार और आप को जान सकेगे. एक डीस्प्ले फोटो और बेनर फोटो और बायो आप को एडीट प्रोफाईल मे जाकर सेट कर देना है. ये महत्वपुर्ण स्टेप है इसे जरुर कीजियेगा. नीचे मदद के लिये फोटो दीया हुआ है.
इस प्रकार फोटो सेट करने के बाद ने्क्ष्ट कर दे.
और अपने बारे मे जो जानकारे है वह आप अगली स्क्रीन मे दे सकते है.
उस के बाद आप का जन्मदीन लीखना है और नेक्ष्ट कर देना है.
उस के बाद की स्क्रीन मे लोकेशन मे आप अपने शहर का नाम दे सकते है.
ये आप का ट्वीटर एकाउंट रेडी हो चुका है.
प्रोटेक्टेड एकाउंट ः-
कुछ लोगो के एकाउंट मे इस प्रकार लोक का निशान देखा जाता है इसे हमे दुर करना है. क्यो की ये होने से जो आप को फोलो करेगा उस की आप को रीक्वेस्ट आयेगी और बाद मे ही वह आप की ट्वीट देख पायेगा. हमे ये नही होने देना है इस लीये इस लोक को हटाने के लीये इस प्रकार का सेटींग कर दे.
Settings And Privacy > Privacy and safety > Protect Your Tweets के सामने जो टीक हो वह नीचे दीखाई गई ईमेज के जैसे नीकाल दे.
अब आप को ट्वीट करनी है. नीचे जो दीखाया गया है वह बटन आप को अपनी ट्वीटर की मेईन स्क्रीन मे मील जायेगा. उस पर क्लीक कर के आप ट्वीट कर सकते है. फोटो , विडीयो, टेक्ष्ट, लींक, सवाल जवाब ये सब आप पोस्ट कर पायेगे.
ये बटन दबा कर आप को अपनी प्रथम ट्वीट ये करनी है >> #WeTheBahujans fffffff
ये हमारा अपना हेशटेग है इस से हम हमारे लोगो तक आसानी से पहुंच पायेगे. ये ट्वीट हो जाने के बाद उस ट्वीट पर
#WeTheBahujans
पर क्लीक करने से आप को हमारी टीम के द्वारा कीये गये ट्वीट दीखेगे. वहा पर सब लोगो को आप को फोलो करना है. और आप को फोलो बेक भी मीलेगा.
इन सब मे से अगर आप को कोइ भी दीक्कत होती है तो आप मेरा कोंटेक्ट फैसबुक या ट्वीटर पर कर सकते है. इतना जल्दी से कर लो आगे जी जानकारी इसी प्रकार मीलती रहेगी.
जय भीम