May 06, 2017

तर्क ही ज्ञान की चाबी है : संजय पटेल


जो लोग ये कहते हैं ईश्वर तर्क के परे हैं वो लोग बड़े ही धूर्त है | विश्व में कोई भी चीज तर्क के परे नहीं हो सकती | ऐसा कहकर वो लोग अपनी सड़ी गली दकियानूसी और मूर्खतापूर्ण बातों को सही ठहराना चाहते हैं और उन पर पर्दा डालना चाहते हैं |
ऐसे लोगो को भय होता है अगर लोग सोचने लगे तो हमारी दुकानदारी कैसे चलेगी |
ऐसे लोगो को भय होता है अगर लोग तर्क करने लगें तो हमारी बकवासो को कौन सुनेगा |
ऐसे लोगो को भय होता है अगर लोग तर्क करने लगे तो हमारा पेट कैसे पलेगा |
ऐसे लोगो को भय होता है कि अगर लोग तर्क करने लगे तो हमारा सदियों से चला आ रहा शासन कैसे बचेगा |
ऐसे लोगो का हरसंभव प्रयास होता है कि लोग मूर्ख ही बने रहें ताकि उनका और उनकी पीढियों का भविष्य सुरक्षित रह सके |
ऐसे लोग इस तरह की बात करके अपने लिए सामाजिक सुरक्षा चाहते हैं ताकि कभी उन पर कोई सामूहिक संकट आये तो ऐसे मूर्ख लोगो का समूह ईश्वर के नाम पर उनके लिए ढाल का काम कर सके और अगर जन धन की हानि हो तो उसको ये मूर्ख लोग झेले और वो सुरक्षित रहकर अपना व्यापार चलाते रहें | इसलिए ऐसे धोखेबाज लोगो से बचे और हर चीज पर तर्क करना सीखें |
तर्क ही वो चाबी हैं जो सत्य और असत्य का ताला खोलती है |
तर्क से ही अज्ञानता का अँधेरा ख़त्म होता है और ज्ञान का सवेरा होता है |

- संजय पटेल
















Facebook Post : -

No comments:

Post a Comment