आज कल बहुत सी जगहों पे लिखा होता है,
"आप कैमरे की नज़र में है"
 यह पढते ही व्यक्ति होशियार  हो जाता है, और ग़लत काम करने से परहेज़ करता है, जबकि यह  इंसान द्वारा बनाया एक उपकरण  है !
यह पढते ही व्यक्ति होशियार  हो जाता है, और ग़लत काम करने से परहेज़ करता है, जबकि यह  इंसान द्वारा बनाया एक उपकरण  है !
आस्तिक कहते है कि हम हर समय ईश्वर की नज़र में हैं, और वहाँ की नज़र न ख़राब होती है, न बंद होती है, न किसी के नियंत्रण मे होती है, यानी बचने का कोई तरीका नहीं है।
फ़िर भी लोग CCTV से ज्यादा डरते है और ईश्वरीय कैमरे से बिलकुल डरते नहीं , क्योंकि इंसान सच्चाई जान चुका है कि ऐसी कोई शक्ति का वास्तव में अस्तित्व ही नहीं है, लेकिन CCTV किसी को छोडेगा नहीं !
सोचनेवाली व (हंसनेवाली ) भी बात तो ये है की धार्मिक स्थलों पे भी CCTV लगाया होता है !
ध्यान रहे आप हमेशा CCTV की नज़र में है ।।
जय विज्ञान
"आप कैमरे की नज़र में है"
 यह पढते ही व्यक्ति होशियार  हो जाता है, और ग़लत काम करने से परहेज़ करता है, जबकि यह  इंसान द्वारा बनाया एक उपकरण  है !
यह पढते ही व्यक्ति होशियार  हो जाता है, और ग़लत काम करने से परहेज़ करता है, जबकि यह  इंसान द्वारा बनाया एक उपकरण  है !आस्तिक कहते है कि हम हर समय ईश्वर की नज़र में हैं, और वहाँ की नज़र न ख़राब होती है, न बंद होती है, न किसी के नियंत्रण मे होती है, यानी बचने का कोई तरीका नहीं है।
फ़िर भी लोग CCTV से ज्यादा डरते है और ईश्वरीय कैमरे से बिलकुल डरते नहीं , क्योंकि इंसान सच्चाई जान चुका है कि ऐसी कोई शक्ति का वास्तव में अस्तित्व ही नहीं है, लेकिन CCTV किसी को छोडेगा नहीं !
सोचनेवाली व (हंसनेवाली ) भी बात तो ये है की धार्मिक स्थलों पे भी CCTV लगाया होता है !
ध्यान रहे आप हमेशा CCTV की नज़र में है ।।
जय विज्ञान
 

 
 
No comments:
Post a Comment