उस दिमाग़ की जटिलताओं और उसमें भरे ज़हर का अंदाज़ा लगाइए, जो एक SC टॉपर का इंटरव्यू करने के लिए जाता है तो डायरी में 40 सवाल लेकर जाता है। जो हिंदी मीडियम के स्टूडेंट से साइकियाट्री की स्पेलिंग पूछता है।
अगर समाज के बारे में आपके ऐसे ज़हरीले विचार हैं तो आप फणीश्वरनाथ रेणु तो कवि बताकर भी राष्ट्रीय हिंदी न्यूज चैनलों में नौकरी पा सकते हैं।
गणेश के स्कूल का मालिक बीजेपी का नेता है। और प्रिंसिपल उस नेता का बेटा। दोनों फ़रार हैं। पुलिस छापे मार रही है।
- Dilip C Mandal Facebook Post




No comments:
Post a Comment