आरक्षण का विरोध करनेवाले लोग बिना तथ्य और जूठी बातो से लोगो को भरमाते है की 40% वाले को क्वॉटा से मेडिकल और इंजीनियरिंग में एडमिशन मिल जाता है और 90% वाले General Candidate को नहीं मिलता और लोग भी बिना सोचे समझे उनकी बातो को सच मानकर उनके साथ भेड़-बकरियो की तरह पीछे लग जाते है मगर पहले सच तो जानलो...
40 % वाले को एडमिशन मिल जाता है, मगर वो OBC, SC या ST वाले को नहीं General वाले को मिलता है।
मैनेजमेंट कोटा और NRI कोटा जैसे आरक्षण में General Candidate 35% में भी एडमिशन लेते है... आज तक उनका तो कोई विरोध नहीं हुआ... क्या ये आरक्षण नहीं है ?
समृद्ध समाज के गरीब लोग ये विरोध क्यों नहीं करते ???
और आरक्षण कोई गरीबी मिटाने का साधन नहीं है जो सबको मिल जाता है। आरक्षण जाती आधारित था, है और रहेगा... जब तक भारत में जातीया रहेगी।
आरक्षण सामजिक व्यवस्था को समान करने के लिए रखा गया एक अधिकार है।
गरीबी मिटाने के लिए सरकार ने BPL कार्ड योजना दे रखी है तो कृपिया आरक्षण को गरीबी से न जोड़े तो अच्छा है।
तुम चाहे इसे भीख कहो !
तुम चाहे इसे जातिवाद कहो !
तुम चाहे जो कहो. कुतर्क करो. पर ?? ?
जब तक हर जगह हमारे जनसंख्या के हिसाब से लोग पर्याप्त जगह नहीं पा लेते तब तक हम आरक्षण लेते रहेंगे....
तुम गरीबी का झूठा रोना मत रोओ,
जाओ बीपीएल कार्ड बनवाओ !
बच्चों को कटोरा देकर सरकारी स्कूल भेजो.
मंहगा इलाज नहीं करवा सकते, सरकारी अस्पताल में लाइन लगाओ !
नरेगा में फावड़ा चलाओ !
दैनिक मजदूरी करो !
हजारों NGO हैं, वहां गिङगिङाओ...
लोहा रद्दी अखबार टीना खरीदो.
पंचर दुकान खोलो
स्टेशन पर जूते पालिश करो ...
गरीबी दूर होगी. .तुम्ही तो कहते हो भगवान भी उसी की मदद करते हैं, जो अपनी मदद खुद करता है. तो करो !
और वैसे भी तुम लोग तो यही कहते हो की शूद्र में जन्म लेना या अछूत में जन्म लेना वो तो पूर्व जन्म और कर्मो के आधीन है तो फिर ये आरक्षण को भी उसी कर्म के आधीन ही रखो।
आरक्षण का विरोध करनेवालो विरोध करना है तो सरकार से ये करो की सेल्फ फाइनेंस कॉलेजो का धंधा बंध करो और सरकारी कॉलेज की संख्या बढ़ाओ...
आज भी कई सेल्फ फाइनेंस कॉलेज में सीटे खाली पड़ी है ।
बरसो से जो सरकारी नोकरियो की भर्तीया बंध की है उस खाली जगहों को भरो।
किसीको अनामत मांगने की जरुरत नहीं पड़ेगी और वैसे भी 74 % SC/ST/OBC को सिर्फ 49% ही आरक्षण है जब की 15 % General को 50 % है।
सरकार से अधिकार मांगो... आम जनता को अफवाह और जूठी बाते बोलकर जातिवाद की राजनीति खेलना बंध करो।
जातिवाद भगाओ... देश बचाओ...
#जातिवाद_एक_रोग
- संजय पटेल
Facebook Post :-
No comments:
Post a Comment