May 12, 2017

दलित हिन्दुओ को कोई हक़ नहीं है कि वो बुद्धिस्ट के नाम पे गर्व ले : संजय पटेल

पिछले कई दिनों से बार बार मेरे ध्यान में आ रहा है कि सोसिअल मीडिया पे हमारे लोग मनुवादियो के खिलाफ पोस्ट लिखते रहते है।
यह बहोत अच्छी बात है मगर कई पोस्ट में हमारे लोग यह दावे के साथ गर्व करते रहते है कि

  • आयुर्वेद की खोज हमारे बुद्धिस्ट लोगों ने की थी,
  • नालंदा की स्थापना हमारे बुद्धिस्ट लोगो ने की थी,
  • मार्शल आर्ट और कराटे की विद्या बुद्धिस्ट भन्ते की देन है,
  • योग विद्या हमारे बुद्धिस्टो की खोज है,
  • इस भारत के एक ही महान सम्राट है और वह है सम्राट अशोक और वह बुद्धिस्ट थे,
  • पूरी दुनिया में भगवान-माताजी को कोई नहीं जानता मगर बुद्ध को पूरा विश्व जानता है,
  • मनुवादीओ के साथ डिबेट करने में हिन्दू देवी-देवता की तो ऊपर से नीचे एक कर देते है और बुद्ध को ही श्रेष्ठ बताते है !


ऐसी कई सारी बातें लिखकर यह हमारे हिन्दू दलित लोग ब्राह्मणों को निचा दिखाने के लिए बुद्धिस्ट का सहारा लेते है और जब धर्मान्तरण की बात आए तो बुद्धिस्टो की खोज पे गर्व लेनेवाले यही लोग को सांप सूंघ जाता है।
मनुवाद-ब्राह्मणवाद से आझादी चाहिए के नारे लगानेवाले लोगो को किसने जकड़ कर रखा है यह हिन्दू धर्म में ?
क्या किसी ब्राह्मणने आपको बाँध के रखा है उनके इस हिन्दू धर्म में ? तो रास्तों पे जाकर चिल्लाते रहते हो... हमें चाहिए आजादी...
आझाद होना है तो निकलो न इस धर्म से... निकलो न इस मनुवाद से...
मगर यह हिन्दू दलित लोगो को यह माता-महादेव अपने घर से निकलते नहीं !

जब तक आपका यह दोगलापन रहेगा तब तक आप दलित ही रहेंगे और जब तक दलित रहोगें तब तक आप पे जुल्म होते रहेंगे। #जातिवाद_एक_रोग_है ऐसा ट्रेंड करते रहते है हमारे लोग मगर जाति को तोड़ने के लिए क्या आपने कोशिश की ? अगर जातिवाद को तोड़ना है तो एक ही ट्रेंड लाना होगा... #चलो_बुद्ध_की_ओर

दलित हिन्दुओ को कोई हक़ नहीं है कि वो बुद्धिस्ट के नाम पे गर्व ले !
अभी भी वक्त है बाबासाहेब के दिखाए हुए धम्म में आकर बाबासाहब का सपना #प्रबुद्धभारत बनाने का... वैसे तो बाबासाहेब के कई ऋण है हमारे पर जिसे हम कभी भी उतार नहीं पाएंगे मगर एक ऋण का उधार उतारो और अगर समाज में एकता लानी है तो बाबासाहेब ने जो रास्ता दिखाया है उस पर चलना पड़ेगा...
नामांतरण करो...
स्थळांतरण करो...
धर्मांतरण करो...

जय भीम
नमो बुद्धाय
-संजय पटेल
























Facebook Post :-

No comments:

Post a Comment