August 03, 2017

ये आंबेडकर है, गांधी मत समजो

By Vishal Sonara || 03 Aug 2017 at 22:40



दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर अंत्योदय नामक ग्रुप द्वारा लगाये गये पोस्टर पर चंद घंटो मे ही पुरे देश के आंबेडकर वादीओ का गुस्सा तुट पडा. उस पोस्टर का स्लोगन कुछ इस प्रकार से था "आपके अंदर के बाबा साहेब को आप जागृत करें, गंदगी के खिलाफ इस महान अभियान में अपना योगदान दें" और उस मे डॉ आंबेडकर को कुडा उठाते दीखाया गया था.
इस पोस्टर को भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरुकता फैलाने के लिए लगाया गया था. स्टेशन से गुजरने वाले सभी आंबेडकरवादी साथीओ ने ईस पोस्टर को वाईरल कर दीया देखते हि देखते पुरे देश मे इस पर बबाल मच गया. लोगो ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतीक्रीया देनी शुरु कर दी. लोगो ने कहा मोदी साहब वैसे तो अपनी मोडेलींग फोटो हर कही लगाते रहते है कुडा उठाना हो तब उनको क्यो याद नही करते ये लोग. 

दिल्ली के कुछ बहुजन युवाओ को इस बात का पता चलते हि उन्होने स्टेशन जाकर उग्र विरोध दर्ज कराया और बाबासाहेब को अपमानित करने वाले पोस्टर को तुरंत उतरवा दीया. साथ हि मे इस पोस्टर बनाने वाले ग्रुप के खीलाफ पुलीस कंप्लेंट भी कर दी है. पुरे देश के जागृत लोगो की मांग है कि इस घटना के जवाबदेह अधीकारी के खिलाफ कार्यवाहि हो और धमकी दी है कि आगे से डॉ. आंबेडकर का इस प्रकार का अपमान बरदाश्त नहि कीया जायेगा. 

आंबेडकर कुडा उठाने के लीए नही संविधान लीखने और इस देश का भविष्य बनाने के लीये पैदा हुए थे मगर इस पोस्टर बनाने वालो जैसी मानसीकता के कारण हि देश अभी इस हाल मे है. 

आंबेडकर को गांधी बना ने की इस साझीश को अंबेडकरवादी युवाओं ने कामीयाब ना होने दीया इस लीये उनका घन्यवाद.

अपने अंदर के आंबेडकर को जरुर जगाओ पर इस तरह कुडा उठाने के लीये नही पर हमारे देश को उपर उठाने के लीये, देश मे गरीबी , शिक्षा, जातीवाद, प्रांतवाद, कोमवाद को मीटाने के लीये जगाओ.





No comments:

Post a Comment